दोस्तो
दिवंगत कथाकार अमर गोस्वामी का चित्र तलाशने के क्रम
में हुई माथापच्ची और असफलता ने एक ऐसा ब्लॉग बनाने को प्रेरित किया है जिसमें
रचनाएँ प्रकाशित करने की बजाय हिन्दी लेखकों, लेखिकाओं, पत्रकारों, संपादकों यहाँ
तक कि साहित्यिक कृतियों के हिन्दी-अनुवादकों का भी नवीनतम एकल चित्र और संक्षिप्त
परिचय प्रकाशित किया जाए। इस हेतु मैंने ‘हिन्दी लेखक’ नाम से एक नया ब्लॉग आज ही शुरू किया है। आपसे सक्रिय
सहयोग की अपेक्षा करता हूँ। इसमें प्रकाशनार्थ निम्न जानकारी 2611ableram@gmail.com पर
तुरन्त प्रेषित करें/करवाएँ। कोई अन्य सुझाव इस दिशा में हों तो वह भी भेजें।
पुनश्च: यदि आप किन्हीं दिवंगत महानुभाव का परिचय/फोटो
भेज रहे हैं तो निधन की तारीख/स्थान का भी उल्लेख करें।
-बलराम अग्रवाल
हिन्दी लेखक (http://hindi-lekhak.blogspot. com) में प्रकाशनार्थ सूचनाओं का प्रारूप :
1 एकल चित्र
(नवीनतम)
2 संक्षिप्त परिचय :
जन्म की तारीख
जन्मस्थान
पिता
माता
पत्नी
पुत्र
पुत्री
3 शिक्षा
4 भाषाज्ञान
5 प्रकाशित कृतियाँ
: कृति का नाम/विधा
प्रकाशन वर्ष
प्रकाशक का पता
6 सम्मान व पुरस्कार:
7 संपर्क का पता : वर्तमान पता
7 संपर्क का पता : वर्तमान पता
स्थाई पता
8 टेलीफोन/मोबाइल
नम्बर :
9 ई-मेल :
नोट: 'हिन्दी लेखक' में प्रकाशित सूचनाएँ ई-मेल से प्राप्ति के आधार पर ही स्वीकार की जाएँगी तथा किसी भी प्रकार की असत्य, अवैध अथवा अवांछनीय सूचना के लिए प्रेषक स्वयं जिम्मेदार होंगे, 'हिन्दी लेखक' के प्रकाशक/सम्पादक/प्रबंधक नहीं।
नोट: 'हिन्दी लेखक' में प्रकाशित सूचनाएँ ई-मेल से प्राप्ति के आधार पर ही स्वीकार की जाएँगी तथा किसी भी प्रकार की असत्य, अवैध अथवा अवांछनीय सूचना के लिए प्रेषक स्वयं जिम्मेदार होंगे, 'हिन्दी लेखक' के प्रकाशक/सम्पादक/प्रबंधक नहीं।
इस ब्लॉग के जरिये तुम एक बेहद महत्वपूर्ण काम करने जा रहे हो… मेरी शुभकामनाएं। अपने बारे में जानकारी जल्द मेल करता हूँ।
जवाब देंहटाएंMahattvpoorn karya ke liye aap hazaaron hee badhaaeeyon ke paatr hain .
जवाब देंहटाएंAapka kaam bahut kaam ka hai.
जवाब देंहटाएं