शनिवार, 30 जून 2012

राजेश उत्साही

राजेश उत्साही








जन्म : 13 नवम्बर, 1958, मिसरोद,भोपाल, .प्र.
शिक्षा :समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर
संपादन : एकलव्य में
  • पत्रिका  'होशंगाबाद विज्ञान बुलेटिन' में 1982 से 1985 तक सह-संपादक।
  • मासिक बालविज्ञान पत्रिका 'चकमक' में प्रवेशांक जुलाई, 1985  से 2002 तक सह-संपादक और कार्यकारी संपादक ।
  • 'क्यों और कैसे' विज्ञान दीवार पत्रिका के हिंदी संस्करण के बारह अंकों का संपादन (2007)
  • विज्ञान एवं तकनॉलॉजी फीचर सर्विस 'स्रोत' में प्रबंध संपादक।
  • द्विमासिक शैक्षणिक पत्रिका 'शैक्षणिक संदर्भमें संपादन सहयोग।
  • एकलव्य में बच्चों के लिए तैयार किए गए 50 से अधिक प्रकाशनों में सामग्री चयन, संपादन, विजुलाइजेशन, डिजाइन तथा छपाई के विभिन्न पहलुओं पर सक्रिय योगदान। 
  • संपादन अनुभव : बाकी दुनिया में
  • शिक्षा विभाग, मप्र की बालपत्रिका 'गुल्लक'  के प्रवेशांक से छह अंकों का संपादन (सितंबर ,2007 से फरवरी,2008)
  • शिक्षा विभाग,मप्र द्वारा प्रकाशित पत्रिका शैक्षिक 'पलाश' के सात अंकों का संपादन (अप्रैल,2006 से फरवरी,2007)
  • नालंदा,लखनऊ की त्रैमासिक पत्रिका आरंभ के चार अंकों का संपादन।
  • नालंदा, लखनऊ के लिए विभिन्‍न कार्यशालाओं में बच्‍चों के लिए तैयार 30 से अधिक चित्रकथा पुस्‍तकों का विकास, संपादन तथा विजुलाइजेशन।
  • 2007 में राज्य शिक्षा केंद्र, मप्र शासन तथा यूनीसेफ, मप्र द्वारा प्रकाशित पुस्तकालय गतिविधियों पर  'किताबों की किताब' का लेखन एवं संपादन।
  • अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित अंग्रेजी पत्रिका लर्निंगकर्व के अनुवादित एवं हिंदी में प्रकाशित संस्‍करण का संपादन।
  • विद्याभवन सोसायटी,उदयपुर एवं अज़ीम प्रेमजी विश्‍वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका खोजें और जानेंका संपादन। 
  • अनुवाद, रूपांतरण :
  • 'इस्मत की ईद' कहानी का अंग्रेजी से हिंदी रूपांतरण। तूलिका द्वारा 2007 में प्रकाशित।
  • 'नटखट गधा' कहानी का चित्रकथा रूपांतरण। एकलव्य द्वारा प्रकाशित 
  • लेखन :
  • भोपाल के सांध्य दैनिक राज्यश्री में दैनिक स्तम्भ 'कहे नागरिक खरी-खरी' का लेखन। हिंदी फिल्मों पर आधारित साप्ताहिक फिल्म वर्ग पहेली का प्रकाशन। आठ साल तक प्रतिदिन 'शब्द संसार' स्तम्भ में वर्ग पहेलियों के निर्माण में सहयोग।
  • भोपाल से प्रकाशित पत्रिका 'शिखर वार्ता' के लिए दो वर्ष तक शब्द शिखर स्तम्भ के लिए वर्ग पहेलियों का निर्माण।
  • राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, जयपुर की मासिक पत्रिका 'अनौपचारिका' के लिए शिक्षा परिक्रमा स्तम्भ के लिए लेखन। 
  • प्रकाशन :
  •  नन्हा : कहानी । यूनीसेफ तथा नालंदा,लखनऊ द्वारा प्रकाशित। (2003) 
  • कौन कहां से आए जी (2007), हमारे हाथ (2008), फल(2009), कौआ(2011), वर्ल्‍डकप (2012) कविता पोस्‍टर, खट्टा-मीठा : फिलिप बुक(2008) तथा एक दिन जंगल में : कहानी(2008) रूम टू रीड,नई दिल्‍ली द्वारा प्रकाशित। 
  • 'आलू मिर्ची चाय जी' तथा ' खिड़की वाला पेट' कविता एनसीईआरटी की पांचवीं कक्षा की पर्यावरण अध्ययन पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित। (2008) 
  • 'आलू मिर्ची चाय जी'  कविता एससीईआरटी, उत्‍तराखंड की पांचवीं कक्षा की पर्यावरण अध्ययन पाठ्यपुस्तक में सम्मिलित। (2009) 
  •  'वह, जो शेष है' कविता संग्रह ,ज्‍योतिपर्व प्रकाशन, नई दिल्‍ली से प्रकाशित। (2012) 
  •  सम्मान :
  •  'प्रज्ञा',सांपला, रोहतक,हरियाणा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता-1980 में 'अनुगामी' लघुकथा सम्मानित।
  • भारतीय बाल कल्याण संस्थान,कानपुर द्वारा 1994 में बालसाहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया। 
  • स्रोत व्यक्ति :
  • बच्चों के लिए पूरक सामग्री निमार्ण, पाठ्य चयन, पुस्तकों के प्रति रुचि कैसे उत्पन्न करें, विज्ञान लेखन पत्रकारिता, महिलाओं के लिए विज्ञान लेखन, पाठ्यसामग्री समीक्षा आदि पर विभिन्‍न संस्‍थाओं द्वारा आयोजित कार्यशालाओं में स्रोत व्‍यक्ति। 
  • निर्णायक :
  • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल साहित्य प्रतियोगिता में 1994 से 1998 के मध्य तीन बार हिंदी भाषा साहित्य के लिए निर्णायक।
  • 1998 के लिए मप्र साहित्य परिषद द्वारा दिए जाने वाले राज्य स्तरीय बालसाहित्य पुरस्कार के लिए निर्णायक। 
  • फिलहाल :
  • 2009 से टीचर्सऑफ इंडिया (पोर्टल) में हिंदी संपादक www.teachersofindia.org अज़ीम प्रेमजी फाउंडेश्न, बंगलौर में ।
  • मोबाइल 09731788446
  • email: utsahi@gmail.com

2 टिप्‍पणियां:

  1. राजेश उत्साही जी सचमुच एक संवेदनशील रचनाकार और बेहतरीन इन्शान हैं ,जिनसे देश को खासकर शिक्षाजगत को बहुत सारी उम्मीदें हैं ....

    जवाब देंहटाएं