जन्म की तारीख : 21 जनवरी 1964
जन्म स्थान : जयपुर (राजस्थान)
पारिवारिक परिचय
माता : श्रीमती संतोष गुप्ता
पिता : श्री बीपी गुप्ता
पति : श्री आनंद प्रकाश खंडेलवाल
शिक्षा : बी.एस.सी., एम.ए.(हिंदी लिटरेचर)
संप्रति : भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय अजमेर। पुस्तकालय समिति सदस्य राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर ।
केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद अजमेर की अध्यक्ष ।
अजमेर लेखिका मंच एवं सामाजिक सेवा संस्थान (रजिस्टर्ड) की संस्थापिका सचिव।
आईजी अजमेर पुलिस डिपार्टमेंट स्पीक अप प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर।।
कृतियां :
पुस्तक सुगंध का रहस्य अजमेर के प्रतिष्ठित मयूर स्कूल में होलीडे होम में रनिंग वर्ष 2014
पुस्तक : एक भूल (राजस्थान भाषा विभाग द्वारा राजस्थान की सभी सरकारी पुस्तकालयों के लिए 148 प्रतियां क्रय की गई वर्ष 2018)
पुस्तक : वैज्ञानिकों की रोचक कथाएं (राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित)
पुस्तक : संवेदनाओं का सागर (राजस्थान साहित्य अकादमी के आर्थिक सहयोग से प्रकाशित)
उपन्यास : 'नूपुर' पर एक स्मॉल डॉक्युमेंट्री तैयार की गई
ममत्व, श्रेष्ठ लघु कथाएं, मेरे प्रिय साहिब ए कलम एवं प्रेम सागर, अजमेर लेखिका मंच के संयुक्त तत्वाधान में साझा संग्रह
सम्मान एवं पुरस्कार :
राजस्थान एवं जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा 5 बार सम्मानित।
महिला एवं बाल विकास द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित
वीमेन कमीशन महिला राज्य आयोग द्वारा सम्मानित
30 से अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा सम्मानित जिनकी सूची संलग्न
है।
प्रतिभागिता:
15 से ज्यादा बार आकाशवाणी पर अपने विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण ।
7 बार राजस्थान दूरदर्शन केंद्र पर अपने कार्यक्रम और साहित्य संगोष्ठी में प्रतिभागिता।
लाइब्रेरी एसोसिएशन के दो कार्यक्रमों में मंच संचालन।
केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के तत्वावधान में बेंगलुरु पुणे एवं दिल्ली में हुए कार्यक्रम में शिरकत।
विश्व हिंदी सचिवालय WHS मॉरीशस के विशाल सभागार में अपने कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति एवं मास्टर ऑफ सेरेमनी के रूप में मंच संचालन का अवसर वर्ष 2024
अजमेर लेखिका मंच के तत्वावधान में साहित्य को सामाजिक सरोकारों। से जोड़ते हुए सेंट्रल जेल, हाड़ी रानी बटालियन, हाई सिक्योरिटी जेल, अनाथ आश्रम, वृद्ध आश्रम, दयानंद बल सदन, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल ,कॉलेज एंड विश्वविद्यालय में 36 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
संपर्क एवम पता : हाउस नंबर 678,
केशव उद्यान के सामने, प्रगति नगर,
पुष्कर रोड, अजमेर-305 001 (राजस्थान)
मोबाइल नंबर : 9462131405
ईमेल:
madhukhandelwal21164@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें