सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल Dr. Jayanti Prasad Nautiyal

डॉ जयंती प्रसाद नौटियाल का   जन्म उत्तराखण्ड राज्य में हुआ । उनकी  विद्यालयी शिक्षा देहरादून में हुई व उसके उपरांत उन्होने  भारत के  विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययन किया । उन्होने  शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र मे विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है तथा उन्हे  “विश्व का सर्वाधिक बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न  व्यक्ति/ बैंकर होने का गौरव प्राप्त है । इनका  नाम लिमका बुक ऑफ रेकॉर्ड मे  दर्ज है । इनका  बायोडेटा विश्व का सबसे विशाल एवं अद्वितीय है। यह भी एक विश्व रेकॉर्ड है। यह  9  खंडों में है तथा 4851  पृष्ठों मे है ।   इसमे इनकी  5672  उपलब्धियां दर्ज हैं । इन्होने साहित्य की अनेक विधाओं पर साहित्य सृजन किया है । डॉ नौटियाल ने 42 साल शोध करके यह सिद्ध किया है कि हिन्दी विश्व में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है, अँग्रेजी दूसरे स्थान पर है तथा चीनी भाषा तीसरे स्थान पर है ।

डॉ नौटियाल भारत के प्रतिष्ठित विश्व विद्यालयों / संस्थानों से  81   डिग्री / डिप्लोमा तथा प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके  हैं  । आप एम बी ए ( बैंकिंग एवं वित्त ) उपाधि के साथ-साथ वे साहित्य में प्रतिष्ठित पीएच.डी. एवं डी.लिट् उपाधि धारी हैं,  तथा  अभी भी अध्ययनरत हैं । इन्होने  विभिन्न सरकारी विभागों तथा निजी संगठनों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है  तथा 75 प्रकार के पेशों / पदों पर कार्य का अनुभव प्राप्त है । डॉ नौटियाल भारत सरकार के बैंक , कार्पोरेशन बैंक, (अब यूनियन बैंक ) से उप महाप्रबन्धक पद से सेवा निवृत  हैं।  

जन्म की तारीख : तीन मार्च, उन्नीस सौ छप्पन  (03-3-1956)

जन्म स्थान :  देहरादून नामक शहर (उत्तराखंड)

पारिवारिक परिचय :

माता : श्रीमती कादंबरी नौटियाल

पिता    स्वर्गीय पं. बी. आर. नौटियाल         

पत्नी : डॉ मनोरमा नौटियाल ( विभागाध्यक्ष – हिन्दी )

संतान : 1. डॉ अरुणा नौटियाल मैठानी एम डी एस ( पेरिओडेंटोंलोजी – शल्य चिकित्सक )

          2. निधि नौटियाल सेमवाल , इंजीनीयर ( एसोशिएट डाइरेक्टर – एस एंड पी ग्लोबल )

          3. अपर्णा नौटियाल मंजखोला , इंजीनीयर ( प्रिन्सिपल कंसल्टेंट – ओरेकल )

शिक्षा ; एम ए , पी एच डी , डी लिट , एल एल बी , एम बी ए सहित 81 डिग्री, डिप्लोमा एवं प्रशिक्षण प्रमाणपत्र

भाषा ज्ञान : हिन्दी । अँग्रेजी । संस्कृत , गुजराती , मराठी , नेपाली , पाली , गढ़वाली , पंजाबी , बंगाली आदि

प्रकाशित कृतियाँ :

क्रम संख्या

 प्रकाशित साहित्य का विवरण

संख्या

1

प्रकाशित पुस्तकें ( स्वयं लिखी : 36 , संपादित – 6, सह लेख्स्न -19 पुस्तकें ,  पुस्तकों  में एक अध्याय लिखकर योगदान 29  कुल 90 पुस्तकें  प्रकाशित )                                                   

90

2

अनूदित पुस्तकें ( संयुक्त रूप से अनुवाद )      

97

3

पत्रिकाओं / पुस्तकों  मे संपादकीय  योगदान

114

3

पत्रकारिता , स्तम्भ लेखन और रिपोर्टिंग

112

4

प्रकाशित  शोधपत्रों की संख्या

119

5

आकाशवाणी के प्रसारण हेतु लिखित भाषा और साहित्य संबंधी कार्यक्रम

91

6  

सामाजिक एवं विविध विषयों पर  प्रकाशित  लेख

1519

 

कुल साहित्यिक योगदान

2142

सम्मान/ पुरस्कार :  2 अंतरराष्ट्रीय 112 राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त  हैं।

संपर्क का पता ; मनोजय भवन, 115, विष्णुलोक कॉलोनी, तपोवन रोड, पो ऑ रायपुर , देहरादून 248008, उत्तराखंड 

मोबाइल ; 9900068722, ई मेल :  dr.nautiyaljp@gmail.com, वेब साइट www.drjpnautiyal.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें