गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

शम्भुनाथ तिवारी प्रो॰


प्रो॰ शम्भुनाथ तिवारी

जन्म की तारीख : 11जुलाई 1962
जन्मस्थान : गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश ) जिले का गाँव गोहुअना ।
पारिवारिक परिचय: 
माता : श्रीमती राधिका देवी
पिता : श्री लक्ष्मीशरण त्रिपाठी
पत्नी : श्रीमती रेखा तिवारी
संतान : पल्लवी तिवारी (पुत्री ) /  प्रत्यूष तिवारी (पुत्र) 
शिक्षा :  एम.ए.(हिंदी), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली (1988) से प्रथम श्रेणी में प्रथम रहकर स्वर्णपदक प्राप्त । यूजीसी, नई दिल्ली से जे.आर.एफ.(नेट) उत्तीर्ण कर जे.एन.यू. नई दिल्ली से एम.फिल.(1992), एवं पीएच.डी.(1995) शोधकार्य।
भाषाज्ञान : हिंदी, उर्दू, अँगरेजी, संस्कृत, बांगला, राजस्थानी ।
प्रकाशित कृतियाँ : 'मिश्रबंधु और हिंदी आलोचना' (2005 ), समीक्षाग्रंथ, पंचशील प्रकाशन, जयपुर ( राजस्थान ), 'मेघदूत के काव्यानुवाद' ( 2005 ), समीक्षाग्रंथ, देवनागर प्रकाशन, जयपुर ( राजस्थान ), 'आधुनिक काव्य' ( 2007 ), एम. ए.(दूरस्थ शिक्षा ) के लिए पाठ्यग्रंथ, जैन विश्वभारती संस्थान ( डीम्ड यूनिवर्सिटी ), लाडनूँ ( राजस्थान ), 'प्राचीन काव्य' (2008), एम.ए. (दूरस्थ शिक्षा), के लिए पाठ्यग्रंथ, जैन विश्वभारती (डीम्ड यूनिवर्सिटी ), लाडनूँ ( राजस्थान ), 'धरती पर चाँद' (2008 ), बालकविता संग्रह , हिंदी साहित्य निकेतन, बिजनौर (उ.प्र. ), 'शोध और समीक्षा के विविध आयाम' (2013), शिल्पायन प्रकाशन, नई दिल्ली, 'परिंदे की उड़ान' (ग़ज़ल संग्रह ) प्रकाशनाधीन।
सम्मान व पुरस्कार : भारत सरकार के माईनॉरिटी कमीशन द्वारा उर्दू भाषा सर्वेक्षण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति में सदस्य के रूप में मनोनीत(2014)। राजस्थान साहित्य अकादमी ,उदयपुर द्वारा बाल  साहित्य लेखन के लिए 'धरती पर चाँद' पुस्तक पर शम्भुदयाल सक्सेना पुरस्कार (20110) , सर्जनात्मक संतुष्टि संस्थान ,जोधपुर (राजस्थान ) द्वारा 'भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान' (2009) ,जिला साहित्कार परिषद,भीलवाड़ा (राजस्थान) द्वारा 'सर्जन सम्मान' (2009) ,विनायक विद्यापीठ, भूणास(राजस्थान) द्वारा 'साहित्यकार सम्मान' (2009),अखिल भारतीय कविपीठ, लखनऊ द्वारा शारदा सम्मान (2007),भारतीय कल्याण परिषद,कानपुर (उत्तर प्रदेश ) द्वारा सम्मानित (2001), हिंदी अकादमी ,दिल्ली द्वारा सम्मान और मेडेल (1988), यू.जी.सी., नई दिल्ली द्वारा जे.आर.एफ.(जूनियर रिसर्च फेलोशिप) एवार्ड (1988)
संपर्क का पता : 
वर्तमान : प्रोफ़ेसर, हिंदी विभागअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,अलीगढ़ (भारत ) -202001 
स्थायी : ए-407 ,ग्रीनपार्क अपार्टमेंट (गैलेक्सी पेट्रोल पंप के समीप ) क्वार्सी-एटा बाईपास रोड, अलीगढ़-202002 (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल नम्बर : +919457436474
ई-मेल-s.tiwariamu@gmail.com 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें