सोमवार, 15 अगस्त 2016

मल्लिका मुखर्जी


मल्लिका मुखर्जी
जन्मतिथि : 23 अक्टूबर, 1956

जन्मस्थान : चंदननगर (पश्चिम बंगाल)

परिवार :

माता : श्रीमती रेखा भौमिक

पिता : श्री क्षितीशचंद्र भौमिक

पति : श्री पार्थो मुखर्जी

संतान : सोहम मुखर्जी (पुत्र) ; आकांक्षा मुखर्जी (पुत्रवधु) ;  विवान मुखर्जी (पौत्र)

शिक्षा :
एम. ए. (अर्थशास्त्र)

भाषा ज्ञान : हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, बांग्ला

लेखन विधाएँ  :   कविता, गीत, कहानी, ग़ज़ल, निबन्ध, लेख

प्रकाशित कृतियाँ : ‘मौन मिलन के छन्द’ (2010), ‘एक बार फिर’ (2015) दोनों काव्य संग्रह।

अनुवाद कार्य : वर्ष 2016 में प्रकाशित, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गुजराती काव्य-संग्रह ‘आँख आ

धन्य छे’ का बांग्ला काव्यानुवाद ‘नयन जे धन्य’
 
सम्मान : डॉ. अंजना संधीर के परिचयात्मक हिन्दी काव्य-संकलन ‘स्वर्ण आभा गुजरात’ में, गुजरात में बसी एक

सौ कवयित्रियों में स्थान प्राप्त

वर्ष 2008 एवं वर्ष 2011 में गुजरात राज्य, अहमदाबाद स्थित हिन्दी साहित्य परिषद द्वारा आयोजित ‘डॉ. किशोर

काबरा काव्य प्रतियोगिता’ में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रजत पदक से सन्मानित

वर्ष 2010 में हिन्दी साहित्य परिषद, अहमदाबाद द्वारा डॉ. शांति श्रीकृष्णदास प्रदत्त अनुदान से आयोजित

‘कहानी प्रतियोगिता’ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रजतपदक से सम्मानित

संप्रति : वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी, कार्यालय प्रधान निदेशक लेखापरीक्षा (केन्द्रीय), गुजरात

निवास : 18, शुभकामना सोसायटी, कनक-कला- 1 के पीछे, आनंद नगर रोड, सेटेलाइट, 
अहमदाबाद-380015 गुजरात

मोबाइल : 09712921614

इ-मेल : mukherjee.mallika@gmail.com

1 टिप्पणी:

  1. आदरणीय बलराम जी हिन्दी लेखकों का परिचय प्रकाशित करने का आपका यह प्रयास सराहनीय है। मैंने अपना परिचय पढ़ लिया। बिलकुल सही है। डॉ.नीरज शर्मा का परिचय ढूंढते हुए इस ब्लॉग का पता लगा।
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं