गोविंद शर्मा |
जन्म तिथि : 04.06.1946
जन्म स्थान :
शिक्षा : बी. ए.,
प्रभाकर, साहित्य रत्न, विद्या-वाचस्पति(मानद्)
पारिवरिक परिचय :
माता - स्वर्गीय श्रीमती जीवनी देवी।
पिता - स्वर्गीय श्री बजरंगदास।
पत्नी - श्रीमती लीला शर्मा।
संतान : पुत्री - श्रीमती सरिता माटोलिया।
पुत्र - श्री
संदीप शर्मा
पौत्र - अंबुज, रितिक।
भाषा : हिंदी।
प्रकाशित साहित्य :
बाल साहित्य-दीपू और मोती, ऐसे थे स्वामी
केशवानंद, चालाक चूहे और मूर्ख बिल्लियां, कहानी केशवानंद की, सबका देश एक है, सवाल
का बवाल, मुझे तारे चाहिए, कालू कौआ, मुकदमा हवा पानी का, समझदारी से दोस्ती, हम बच्चों
के प्यारे, विश्व के सात आश्चर्य, अपने अभयारण्य, चीची ने किया कमाल, हमें हमारा घर
दो, मेहनत का मंत्र, सबसे बड़ा तिरंगा, दोस्ती का रंग (बालकथा संग्रह), नया बाल दिवस
(नाटक संग्रह), खैरू जीत गया (हिन्दी-अंग्रेजी में)। लोमड़ी का तोहफा (हिंदी/अंग्रेजी),
दोस्ती का दम (हिंदी/अंगे्रजी), डोबू और राजकुमार, मटकू बोलता है(नेशनल बुक ट्रस्ट,
नई दिल्ली द्वारा), बबलू नाचा झूमकर, हीरा मिल गया। कुल 30 पुस्तकें
लघुकथा संग्रह : रामदीन का चिराग
व्यंग्य संग्रह : 1. कुछ नहीं बदला। 2. जहाज के नये पंछी।
जीवनी : स्वामी केशवानंद, खूबराम-सत्यनारायण सर्राफ
संपादन : राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा
2006 में प्रकाशित बाल साहित्य की पुस्तक ‘बगिया के फूल’ का संपादन।
पाठ्यक्रम : राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा सातवीं की
हिंदी पुस्तक में तीन पाठ (हमारी भी सुनो, हमारे अभयारण्य, विश्व के आश्चर्य), डी.ए.वी.
स्कूलों के लिये तीसरी कक्षा की पुस्तक ‘भाषा माधुरी’ में एक पाठ (हाथी और चिडि़या)
तथा एक निजी प्रकाशक की पाठ्यपुस्तक हिन्दी भाषा-पथ में नाटक-अंश डा.चुनचुन तथा अन्य
कई पाठ्यपुस्तकों में रचनाएं संकलित।
सम्मान एवं पुरस्कार-
श्रीमती शकुंतला सिरोठिया
बाल साहित्य पुरस्कार (इलाहाबाद),प्रकाशन विभाग का प्रतिष्ठित ‘भारतेन्दु पुरस्कार’
(प्रथम- पंद्रह हजार रूपये), साहित्य परिषद् सिरसा, स्वामी केशवानंद स्मृति ट्रस्ट,
संगरिया ,सृजन संस्थान (श्रीगंगानगर) से सम्मानित, राजस्थान साहित्य अकादमी का ‘शंभूदयाल
सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार’, जिला प्रशासन हनुमानगढ (राजस्थान), भारतीय बाल कल्याण
संस्थान, (कानपुर), पंडित भूपनारायण दीक्षित बाल साहित्य पुरस्कार, हरदोई, सूरतगढ
(राजस्थान) में सत्य शांति पुरस्कार, राष्ट्रीय कवि पं.सोहनलाल द्विवेदी बाल साहित्य
सम्मान, स्व. कमल स्तोगी साहित्य शिरोमणि सम्मान (खटीमा), बाल वाटिका सम्मान, (भीलवाड़ा),
महाकाली साहित्य संगम-कंचनपुर (नेपाल), भीष्मसिंह चैहान स्मृति बालसाहित्य सम्मान,
श्री शिवनारायण रावत स्मृति शब्द संस्थान, दौसा, अनुराग सेवा संस्थान लालसोट, सलिला
बालसाहित्य पुरस्कार, सलूम्बर, हीरादास दिवाकर पुरस्कार, पं॰ हरदास पाठक स्मृति बालसाहित्य
पुरस्कार, (मथुरा),धरोहर स्मृति न्यास, बिजनौर द्वारा ब्रजेश्वर स्वरूप स्मृति बालसाहित्य
पुरस्कार -2013 आदि से सम्मानित / पुरस्कृत।
उज्जैन में आयोजित सामारोह
में विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति की मानद् उपाधि भी प्रदान की गई।
सम्पर्क सूत्र-
आवास-म.नं. 440, से.नं.1, नई आबादी, संगरिया- 335 063 जिला
हनुमानगढ (राज.), फोन नं.-01499-250995, मोबाइल- 09414482280, कार्यालय-केन्द्रीय कार्यालय, ग्रामोत्थान विद्यापीठ, संगरिया-335063
जिला हनुमानगढ (राज.), फोन नं.-01499-250026,फैक्स-01499-252050,
ई-मेल- gosh1945@rediffmail.com,
govindsharmasangaria@gmail.com
facebook : www.facebook.com/govindsharma. sangaria
facebook : www.facebook.com/govindsharma.
my blog:-
https//:govindsharmasangaria.blogspot.in/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें