शुक्रवार, 3 अगस्त 2012

मोहसिन ख़ान (लेफ़्टिनेंट)

डॉ॰ मोहसिन ख़ान (लेफ़्टिनेंट)

जन्म दिनांक01/06/ 1975
पिता का नाम-श्री मोहतेशम आली ख़ान (नवाब भरूचगुजरात)
शिक्षाएम॰ ए॰, एम॰ फिल॰, पीएच॰ डी॰ (हिन्दी)
कार्यक्षेत्र
19 अप्रैल 2005 से जे. एस. एम. महाविद्यालय, अलीबाग-जिला-रायगड़(महाराष्ट्र) में वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक हिन्दी स्थायी रूप से सेवारत।
16 अक्तूबर 2004 से मार्च 2005 तक माधव कला एवं वाणिज्य एवं विधि महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.) में अंशकालीन अध्यापन।
अगस्त 2002 से सितंबर 2004 तक सांदीपन कला एवां वाणिज्य महाविद्यालय, उज्जैन (म प्र.) में अंशकालीन अध्यापन।
11 जनवरी 1999 से 10 मार्च 1999 तक शासकीय स्नातकोत्तर महा्विद्यालय, रतलाम (म॰ प्र॰) में अंशकालीन अध्यापन।
 प्रकाशित पुस्तकें
1.       प्रगतिवादी समीक्षक और डॉ॰ रामविलास शर्मा 2. दिनकर का कुरुक्षेत्र और मानवतावाद  3.देवनागरी विमर्श (सह-संपादन) ।
वर्तमान पता201, सिद्धान्त गृह निर्माण संस्था, विद्या नगर, अलीबाग, जिलारायगड़ (महाराष्ट्र) पिन कोड402 201
स्थायी पता268, भीमखेड़ी फाटक, कालुखेड़ा रोड, तहसील जावरा, जिला-रतलाम मध्य प्रदेश
ई-मेल–khanhind01@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें