सोमवार, 2 जुलाई 2012

मन्नू भंडारी

मन्नू भंडारी

 जन्म: 3 अप्रैल 1931
जन्म स्थान : भानपुरा (म.प्र.)
शिक्षा: कलकत्ता विश्वविद्यालय से स्नातक (1949) और एम० ए० बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (1952) से।
कार्यक्षेत्र: बालीगंज शिक्षा सदन (1952-61), रानी बिड़ला कालेज (1961-64) अध्यापन के बाद सन् 1964 मे वे मिरांडा कालेज मे हिन्दी की प्राध्यापक बनी और अवकाश प्राप्त करने (1991) तक कार्यरत रहीं। अवकाश प्राप्त करने के उपरांत वे दो वर्षो तक प्रेमचन्द सृजनपीठ, उज्जैन की निदेशिका (1992-94) रहीं ।
प्रमुख कृतियां:
कहानी संग्रह: एक प्लेट सैलाब (1962), मैं हार गई (1957), तीन निगाहों की एक तस्वीर, यही सच है (1966), त्रिशंकु और आंखो देखा झूठ।
उपन्यास: आपका बंटी (1971), एक इंच मुस्कान (1962), महाभोज, स्वामी, कलवा।
नाटक: बिना दीवारों का घर (1966) 
विविध : कुछ कहानियों पर फिल्में बनी।













कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें