जन्म: 4जुलाई 1957, ग्राम: गंगधाडी जिला: मुज़फ्फर
नगर, उत्तर प्रदेश।
शिक्षा: एम.ए. (हिंदी), एम.एससी. (भौतिकी), पीएच.डी. कार्यक्षेत्र: 1983-1990 जम्मू और कश्मीर राज्य में गुप्तचर अधिकारी (इंटेलीजेंस ब्यूरो, भारत सरकार)। 1990-1997 प्राध्यापक-उच्च शिक्षा और शोध संस्थान, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा (मद्रास और हैदराबाद केंद्र में), 1997-2005 रीडर-उच्च शिक्षा और शोध संस्थान (हैदराबाद केंद्र में) तथा 2005-2006 प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान (एरणाकुलम केंद्र में)
संप्रतिः प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, उच्च शिक्षा और शोध संस्थान दक्षिण भारत हिंदी
प्रचार सभा, हैदराबाद केंद्र में।
प्रकाशित कृतियाँ
काव्य संग्रह- तेवरी, तरकश, ताकि सनद रहे।
आलोचना- तेवरी चर्चा, हिंदी कविता- ८वाँ ९वाँ दशक।
अनुवाद चिंतन- साहित्येतर हिंदी अनुवाद विमर्श।
इसके
अतिरिक्त अनेक पुस्तकों का
संपादन, पाठ्यक्रम लेखन। मूलतः कवि। 1980 में तेवरी काव्यांदोलन (आक्रोश की कविता) का प्रवर्तन।
अनेक शोध परक समीक्षाएँ एवं शोध पत्र प्रकाशित।
संपर्क : rishabhadeosharma@yahoo.com |
||
हिन्दी लेखकों, कवियों, पत्रकारों, संपादकों, हिन्दीतर भाषाओं की साहित्यिक कृतियों के हिन्दी अनुवादकों; रंगकर्मियों, नृत्य व गायन आदि कलाओं में सक्रिय कलाकारों,चित्रकारों, शिल्पकारों की संक्षिप्त परिचयात्मक जानकारी देनेवाला ब्लॉग नोट : लेखन से जुड़े केवल वही महानुभाव अपना परिचय प्रकाशनार्थ भेजें जिनकी कम से कम एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।
रविवार, 1 जुलाई 2012
प्रो॰ (डॉ॰) ऋषभ देव शर्मा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें