गुरुवार, 5 जुलाई 2012

तेजेन्द्र शर्मा


तेजेन्द्र शर्मा
जन्म की तारीखः 21 अक्टूबर 1952
जन्मस्थानः जगरांव (पंजाब), भारत।
माताः श्रीमती सुरक्षा शर्मा।
पिताः स्वर्गीय श्री नन्द गोपाल मोहला।
पत्नीः स्वर्गीय इन्दु शर्मा।
पुत्रः मयंक शर्मा
पुत्रीः दीप्ति शर्मा
शिक्षा : एम.ए. अंग्रेज़ी (दिल्ली विश्वविद्यालय) – 1977, डिप्लोमा ऑफ़िस वर्क
कम्पयूटर।
भाषा ज्ञानः पंजाबी, हिन्दी, अंग्रेज़ी।
प्रकाशित कृतियाँ :
कहानी संग्रह:
1. क़ब्र का मुनाफ़ा (2010), सामयिक प्रकाशन, नई दिल्ली-110002.
2. सीधी रेखा की परतें (2009, तेजेन्द्र शर्मा की समग्र कहानियां भाग-1), वाणी प्रकाशन, अंसारी रोड, नई दिल्ली-110002
3. बेघर आंखें (2007), अरू पब्लिकेशन्स (प्रा.) लि. 9, दरियागंज, टेलिफ़ोन ऑफ़िस के निकट, नई दिल्ली-110002
4. यह क्या हो गया! (2003),  डायमंड पॉकेट बुक्स प्रा. लि., X-30 ओखला इंडस्ट्रियल एरिया Phase II, नई दिल्ली-110020
5. देह की कीमत (1999) वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली-110002
6. ढिबरी टाईट (1994), वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली-110002
7. काला सागर (1990), वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली-110002
कविता संग्रह:
1. ये घर तुम्हारा है... (2007 - कविता एवं ग़ज़ल संग्रह), मेधा बुक्स, नवीन शाहदरा, दिल्ली-32
अंग्रेज़ी में :
1. Black & White (biography of a banker – 2007),
2. Lord Byron - Don Juan (1976),
3. John Keats - The Two Hyperions (1977)
संपादन एवं संयोजन :
1. ब्रिटेन में उर्दू क़लम (2010, ब्रिटेन में बसे 8 उर्दू कहानीकारों की कहानियों का हिन्दी अनुवाद), रचना समय प्रकाशन, भोपाल(म॰प्र॰)
2. समुद्र पार रचना संसार (2008, 21 प्रवासी हिन्दी लेखकों की कहानियों का संकलन),
रचना समय प्रकाशन, भोपाल(म॰प्र॰)
3. यहां से वहां तक (2006, ब्रिटेन के कवियों का कविता संग्रह),सृजन सम्मान, रायपुर (छत्तीसगढ़)
4. समुद्र पार हिन्दी ग़ज़ल (2011, प्रवासी हिन्दी ग़ज़लकारों की ग़ज़लों का एक संकलन), शिलालेख प्रकाशन, नई दिल्ली

टेलीफोन नम्बर : 00-44-7400313433

 ई-मेलः kahanikar@gmail.com ; kathauk@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें