शनिवार, 30 जून 2012

अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी
जन्मतिथि : 25 दिसम्बर 1926 
जन्मस्थान : ग्वालियर, (मध्य प्रदेश) 
माता : श्रीमती कृष्णा देवी
पिता : श्री कृष्ण बिहारी वाजपेयी
शिक्षा : स्नातकोत्तर (राजनीति शास्त्र) डी॰ ए॰ वी॰ कालेज कानपुर से।
कार्यक्षेत्र :
साहित्य सृजन एवं संपादन के साथ साथ प्रखर वक्ता, वाणी के जादूगर तथा समाज सेवक और समाज सुधारक रहे हैं। वे 1957 से लगातार सांसद हैं (1984 से 1986 तक के काल को छोड़कर) और 1977 में संयुक्त राष्ट्र संघ में विदेशमंत्री के रूप में हिन्दी में वक्तव्य देने वाले प्रथम भारतीय हैं। 13 मई 1996 से 31 मई 1996 तक, 19 मार्च 1998 से 17 अप्रैल 1999 तक तथा 13 अक्टूबर 1999 से 13 मई 2004 तक वे भारतीय गणराज्य के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।
संपादन : राष्ट्रधर्म (मासिक), पाञ्चजन्य (साप्ताहिक), वीर अर्जुन (दैनिक) तथा  स्वदेश (दैनिक)।
प्रकाशित कृतियाँ : मृत्यु या हत्या, अमर बलिदान (लोक सभा मे अटल जी वक्तव्यों का संग्रह), कैदी कविराय की कुण्डलियाँ, संसद में तीन दशक, अमर आग है, कुछ लेख कुछ भाषण, सेक्युलर वाद, राजनीति की रपटीली राहें, बिन्दु बिन्दु विचार इत्यादि।

सम्मान व पुरस्कार : पद्म विभूषण (1992), पीएच॰डी॰ (दर्शनशास्त्र) की मानद उपाधि (1993, कानपुर विश्वविद्यालय), लोकमान्य तिलक पुरस्कार (1994), सर्वोत्तम सांसद पुरस्कार (1994), पं॰ गोविन्द वल्लभ पंत पुरस्कार व अन्य अनेक सम्मानों व पुरस्कारों से अलंकृत, भारत रत्न (24 दिसंबर 2014 को घोषित; महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुकर्जी ने 27 मार्च, 2015 को उनके घर जाकर यह अलंकरण प्रदान किया)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें