गुरुवार, 28 जून 2012

गिरिराजशरण अग्रवाल


डॉ॰ गिरिराजशरण अग्रवाल
   जन्म  :  14 जुलाई 1944; संभल (मुरादाबाद) उ.प्र.। एम.ए., पीएच.डी. (हिंदी)
   विधाएँ  :  गीत, ग़ज़ल, कहानी, एकांकी, निबंध, हास्य-व्यंग्य, बालसाहित्य एवं समालोचना।
मौलिक लेखन : सन्नाटे में गूँज, भीतर शोर बहुत है, मौसम बदल गया कितना, रोशनी बनकर जिओ, शिकायत न करो तुम, आदमी है कहां (ग़ज़लें); नीली आँखें और अन्य एकांकी, जिज्ञासा और अन्य कहानियाँ, बाबू झोलानाथ, राजनीति में गिरगिटवाद, मेरे इक्यावन व्यंग्य (व्यंग्य); समय एक नाटक (ललित निबंध); दंगे: क्यों और कैसे, विश्व आतंकवाद : क्यों और कैसे, हिंदी पत्रकारिता : विविध आयाम; आओ अतीत में चलें, मानवाधिकार : दशा और दिशा, ग़ज़ल और उसका व्याकरण, बच्चों के हास्य-नाटक, बच्चों के रोचक नाटक, बच्चों के शिक्षाप्रद नाटक, ग्यारह नुक्कड़ नाटक, नारी : कल और आज, पर्यावरण : दशा और दिशा, हिंसा : कैसा-कैसी,; वादविवाद प्रतियागिता : पक्ष और विपक्ष, मंचीय व्यंग्य एकांकी, अक्षर हूं मैं (काव्य); मेरी हास्य-व्यंग्य कविताएँ, हिंदी तुकांत कोश
पत्रकारिता  :  प्रधान संपादक 'शोध दिशा';
पुरस्कार-सम्मान   : 'विद्यासागर' (1984); 'बाबू झोलानाथ' पर उ.प्र. हिंदी संस्थान लखनऊ का अनुशंसा पुरस्कार (1996); 'राजनीति में गिरगिटवाद' पर उ.प्र. हिंदी संस्थान लखनऊ का अनुशंसा पुरस्कार (1997); मानवाधिकार : दशा और दिशा पुस्तक पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत सरकार का प्रथम पुरस्कार (1998); डा. रत्नलाल शर्मा स्मृति न्यास, दिल्ली का श्रीमती रतन शर्मा बालसाहित्य पुरस्कार (1999); सहस्राब्दी विश्व हिंदीसम्मेलन द्वारा 'राष्ट्रीय हिंदीसेवी सहस्राब्दी सम्मान' (2000); 'आओ अतीत में चलें' पुस्तक पर उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान का सूर पुरस्कार (2001);'समन्वय' सहारनपुर का सारस्वत सम्मान (2003); 'मंचीय व्यंग्य एकांकी' पुस्तक पर राष्ट्रधर्म गौरव सम्मान (2005); उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखन का एक लाख रुपए का 'साहित्य भूषण' सम्मान 2008; केंद्रीय हिंदी निदेशालय (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) नई दिल्ली का एक लाख रुपए का 'शिक्षा पुरस्कार' 2008.
वर्तमान पता  :    एफ़-403, पार्कव्यू सिटी-2, सोहना रोड, गुडगाँव, हरियाणा 122018
  दूरभाष  : 0124-4076565, 07838090732
स्थाई पता :16 साहित्य विहार, बिजनौर (उ.प्र.) 246701
      दूरभाष      : 01342-263232; 094127-12789, 093681 41411,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें