शनिवार, 30 जून 2012

अंजना संधीर

डॉ॰ अंजना संधीर
जन्मतिथि-एक सितम्बर उन्नीस सौ साठ(01-9-1960)
जन्मस्थान-रुड़की (उत्तर प्रदेश, अब उत्तराखण्ड में)
पारिवारिक विवरण
माता-
पिता-
पत्नी/पति-
सन्तान -
शिक्षा-एम॰ए॰, पीएच॰डी॰ (मनोविज्ञान)
भाषा ज्ञान-हिंदी,अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती
लेखन व प्रकाशन:
ग़ज़ल संग्रह- बारिशों का मौसम, धूप छाँव और आँगन, मौजे सहर(उर्दू),
कविता संग्रह- तुम मेरे पापा जैसे नहीं हो, अमरीका हड्डियों में जम जाता है, संगम, अमरीका एक अनोका देश (संदर्भ ग्रंथ), लर्न हिन्दी एंड हिन्दी फिल्म सोंग्स(न्यूयॉर्क लाइफ इन्श्योरेंस कंपनी द्वारा प्रकाशित व सम्पूर्ण अमरीका में सीडी के साथ 10,000 प्रतियाँ मुफ्त वितरित), हिन्दी में बोलो Speak in Hindi (सीडी के साथ हिन्दी बोलना सिखाने वाली पुस्तक)  
संपादित कृतियाँ: प्रवासी हस्ताक्षर(22 हिंदी कवियों की कविता का संपादित काव्य संकलन), सात समुन्दर पार से(अमेरिका के 46 प्रतिनिधि कवियों की कविताओं का संकलन), ये कश्मीर है(अमेरिका से कश्मीर पर कविताओं का संपादित काव्य संग्रह), प्रवासिनी के बोल और प्रवासी आवाज़।
शोध ग्रंथ-The Patterns of female sexuality and influencing socio-personal factors.
अनुवाद: इज़ाफा, यादों की परछाइयाँ (उर्दू से हिन्दी),कृष्णायन (गुजराती उपन्यास का हिन्दी में अनुवाद
अन्य: स्त्री शक्ति(दूरदर्शन के लिए सीरियल का निर्माण)
कार्यक्षेत्र: अध्यापन, भारतीय भाषा संस्कृति संस्थान, गुजरात विद्यापीठ में हिन्दी व अंग्रेजीविदेशी भाषा के रूप में। पत्रकारिता से आरम्भ कर अमरीका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय में कई वर्षों तक हिन्दी का अध्यापन। हिन्दी-अमरीकी हिन्दी साहित्य और साहित्यकार कोश का सम्पादन। अमरीकी हिन्दी साहित्यकारों की पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन।
पुरस्कार व सम्मान : गुजरात उर्दू साहित्य अकादमी पुरस्कार, गुजरात हिन्दी अकादमी पुरस्कार, तुलसी सम्मान, अ॰ भा॰ कवि सभा, दिल्ली का काव्यश्री सम्मान, विक्रमशाला का साहित्यभूषण सम्मान, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा विदेश हिन्दी प्रसार सेवा पुरस्कार, राष्ट्रीय हिन्दी परिषद, मेरठ तथा मालवा रंगमंच समिति, उज्जैन एवं कृतिका कम्युनिकेशन मुम्बई, केरला समाचार,अहमदाबाद, पंजाब कला साहित्य अकादमी जालंधर द्वारा विशिष्ट साहित्य अकादमी पुरस्कार, अहमदाबाद के मेयर श्री तथा अमरीका में न्युजर्सी राज्य के जर्सी सिटी के मेयर श्री द्वारा नागरिक सम्मान।
संपर्क- एल-104, शिलालेख सोसाइटी, शाहीबाग, अहमदाबाद-380004(गुजरात)
मोबाइल-09099024995
ईमेल:anjana_sandhir@yahoo.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें